नई दिल्ली: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि जीएसटी लागु होने से पहले ही केंद्र सरकार ने इसमें किये गए टैक्स निर्धारण में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिसमे GST कॉउंसलिंग की बैठक में टैक्स की कुछ दरों में परिवर्तन किया गया है. इसमें फ़र्टिलाइज़र और ट्रेक्टर पार्ट्स पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है, जो किसानो के लिए एक बड़ी राहत है.
GST कॉउंसलिंग की बैठक में लिए गए फैसले में फ़र्टिलाइज़र पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर 12 % से घटाकर 5 % कर दी है. वही ट्रेक्टर पार्ट्स पर भी टैक्स कि दर 28 % से घटाकर 18 % कर दी है. टैक्स में यह परिवर्तन किसानो के हित में किया गया है. जिसका सीधा फायदा किसानो को होगा.
बता दे कि आज मध्यरात्रि से सरकार द्वारा पुरे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागु किया जाना है. ऐसे में इससे पहले टैक्स की दरों में परिवर्तन करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज रात्रि में जीएसटी को लागु करने के लिए एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सिर्फ आज रात 12 बजे तक
GST से पहले कार बुकिंग हुई डबल, डिस्काउंट देने से हुआ कंपनियों को फायदा
GST इम्पैक्ट : हाइब्रिड कारों के बड़े दाम, टोयोटा केमरी हुई महँगी
योगी के मंत्री को नहीं है पता क्या है GST का फुलफाॅर्म
GST को लेकर कांग्रेस के विरोध पर केंद्रीय मंत्री नायडू ने की टिप्पणी