दुनिया के 2 दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप और फेसबुक को टक्कर देने के लिए उतरा एलो ऐप फिलहाल फ्लॉप साबित हो चुका है. बता दें कि यह ऐप गूगल के अन्तर्गत आता है और कंपनी ने अब इस ऐप को शटडाउन करने का मन बना लिया है. जानकारी के मुताबिक़, इसे कंपनी द्वारा 2016 में लांच किया था.
अब जियो को टक्कर देने के लिए गूगल ने संभाला मैदान, उतारा सबसे सस्ता फ़ोन
इसे बंद करने सम्बंधित जानकारी कंपनी ने खुद दी है. हाल ही में गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Allo मार्च 2019 तक चलेगा फिर बंद हो जाएगा. आगे गूगल ने बताया कि उन्होंने ऐलो से काफी कुछ सीखा है खास तौर पर मशीन लर्निंग आधारित फीचर्स और गूगल असिस्टेंट को मैसेजिंग ऐप में ही इनबिल्ट करना इसमें प्रमुख है.
शाओमी की सेल, फ्लिपकार्ट का धमाका, इस फ़ोन पर 5 हजार रु का महाडिस्काउंट
खास बात यह है कि पिछले 7 माह से कंपनी ने इसमें कोई निवेश भी नहीं किया है. कंपनी द्वारा अप्रैल 2018 से हे इसमें कोई निवेश नहीं किया गया है. वहीं इसके वर्कफोर्स को दूसरे में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के रिसोर्स को कंपनी ने एंड्रॉयड मैसेज टीम में शिफ्ट कर दिया था. जबकि ख़बरें यह भी है च बीच में गूगल द्वारा इसमें कुछ फीचर जोड़े थे, लेकिन यह एप आखिरकार व्हॉट्सएप और फेसबुक के सामने फेल ही साबित हुआ.
सेल्फी के लिए इस फ़ोन में है छेद, इस अंदाज में हो रहा है कल लॉन्च
डाटा हो जाएगा समाप्त तब भी खूब मचेगी धूम, शानदार है JIO का 11 रु वाला स्मार्टफोन
आज दिल जीतने आ रहा है नोकिया का नया स्मार्टफोन, इस समय होगी लॉन्चिंग