नई दिल्ली : गूगल के सोशल मेसेजिंग चैट एप्लीकेशन ऐलो के सबसे ज्यादा यूज़र्स भारत में ही है. इसलिए गूगल ने सितंबर में हुए मेक फॉर इंडिया के इवेंट के दौरान ऐलान किया था की जल्द ही हिंदी अस्सिटेंट फीचर को गूगल ऐलो एप्प में शामिल किया जायेगा. कहा गया था की साल के आखिरी तक इसे रोल आउट कर दिया जायेगा. वही अब गूगल ने ऐलो एप्प के लिए Hindi Assistant के अलावा अब ऐलो एप्प पर हिंदी भाषा में Smart Reply भी जारी किया है.
गूगल के द्वारा जारी किये गए हिंदी अस्सिटेंट की मदद से अब ऐलो एप्प अब हिंदी में लिखी बातें समझ सकेगा और उनके आधार पर जवाब देगा. साथ ही गूगल ने प्रेस स्टेटमेंट में लिखा है, 'स्मार्ट रिप्लाई समझ जाएगा कि आप किस भाषा में बात कर रहे हैं और उसी भाषा में जवाब सुझाएगा. अगर आप इंग्लिश में बात कर रहे होंगे तो इंग्लिश के सुझाव मिलेंगे और हिंदी में बात कर रहे होंगे तो हिंदी में सुझाव दिए जाएंगे. इस तरह गूगल एलो अब आपके लिए नए फीचर्स से लैस हो गया है.
एयरसेल ने लांच किया अनलिमिटेड कॉल ऑफर और डाटा भी
ड्यूल रियर कैमरा 16MP और 8MP से लैस LG का स्मार्टफोन भारत में लांच