Google ने किया बड़ा काम, Android Q का ऑफिसियल नाम किया रीवील

Google ने किया बड़ा काम, Android Q का ऑफिसियल नाम किया रीवील
Share:

दुनिया की लोकप्रिय सर्च कंपनी Google ने एक दशक से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए Android Q का आधिकारिक नाम रीवील कर दिया है. Android Q से पहले जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च हुए हैं उनका नाम किसी न किसी डीजर्ट पर रखा गया है. इस बार Android Q का नाम किसी डीजर्ट पर न रखते हुए Google ने इसे Android 10 नाम दिया है. Android के आधिकारिक Youtube चैनल से जारी किए गए वीडियो में इस नए नाम को रीवील किया गया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Nokia ने अपने 5G स्मार्टफोन को लेकर की बड़ी घोषणा, इस वर्ष होगा लॉन्च

इस साल आयोजित Google I/O में Google ने Android Q को पेश किया था. इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में पिछले साल लॉन्च हुए ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. इसमें सिस्टम वाइड डार्क मोड समेत कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स दिए गए हैं. Android 10 को इस साल के अंत तक आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा. नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले Google Pixel 4 सीरीज के लिए रोल आउट किया जा सकता है. इसके बाद एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित डिवाइस के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा.

iPhone और iPad को मिलेगा ये ख़ास वर्जन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि Android Q का आधिकारिक नाम क्विंस जैली रखा जा सकता है. Android 10 में Apple के डिवाइस की तरह ही जेस्चर बार नीचे की तरफ दिया गया है. इसमें स्वाइप अप और होल्ड करके रिसेंटली यूज्ड ऐप पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको लेफ्ट या राइट में स्क्रॉल करना होगा. किसी ऐप में स्वीच करने के लिए आपको लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होगा. Google ने एंड्रॉइड डिवाइस के लिए कॉल पिक और डिस्क्नेक्ट करने के लिए स्मार्ट रिप्लाई फीचर जोड़ा है. यह फीचर आपके बदले किसी भी मैसेज को रिप्लाई कर सकेगा. गूगल ने इस फीचर का नाम लाइव रिले रखा है. यह लाइव कैप्शन उन लोगों के लिए मददगार होगा जो बोल नहीं सकते हैं और क्म्युनिकेट नहीं कर सकते हैं. यह फीचर मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए उन नोटिफिकेशन को आइडेंटिफाई करेगा जो ज्यादा महत्वपूर्ण है साथ ही, उन मैसेज को इग्नोर कर देगा जो ज्यादा जरूरी नहीं है.

vivo iQOO Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, इस वेरियंट की भी साथ में लॉन्चिंग की संभावना

Xiaomi Mi A3 को मिलेगा Android Q अपडेट, जानिए क्या होगा ख़ास

Olx, Quikr पर बढ़ रही फ्रॉड की घटना, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -