GOOGLE DOODLE : 44 साल पहले आज ही के दिन भेजा गया था पहला रेडियो मैसेज

GOOGLE DOODLE : 44 साल पहले आज ही के दिन भेजा गया था पहला रेडियो मैसेज
Share:

गूगल हर बड़े मौके पर अपना डूडल बदलकर उसे सेलिब्रेट करता है और इसी क्रम में आज Google ने अरसीबो मेसेज के लिए Google Doodle बनाया है. आपको बता दें 44 साल पहले इंसान ने धरती से बाहर तारों को पहला रेडियो मैसेज भेजा था. इंसान की इस बड़ी उपलब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने अपना डूडल बदला है. जानकारी के मुताबिक ये ब्रॉडकास्ट काफी शक्तिशाली था, लेकिन आज तक इसका रिस्पॉन्स मैसेज नहीं मिला है.

गूगल की माने तो वैज्ञानिकों के समूह ने प्योर्तो रीको के जंगलों से पहली बार अपने ग्रह पृथ्वी के बाहर रेडियो मेसेज भेजा था. सूत्रों की माने तो 3 मिनट के इस रेडियो मेसेज में 1,679 बाइनरी डिजिट्स था, जिन्हें एक ग्रिड यानी 23 कॉलम और 73 पंक्तियों में व्यवस्थित किया जा सकता था. इसके साथ ही नंबरों की इस सीरीज का लक्ष्य सितारों का वह समूह था, जोकि पृथ्वी से M-13, 25,000 प्रकाश साल की दूरी पर स्थित था.

ये ब्रॉडकास्ट काफी पॉवरफुल था क्योंकि अरसीबो को 305 मीटर ऊंचे एंटीना में लगाया गया था. इस ट्रांसमिशन का मुख्य उद्देश्य अरेसीबो द्वारा हाल ही में अपग्रेड किए गए रेडियो टेलिस्कोप की क्षमताओं का प्रदर्शन करना था. मिली जानकारी के मुताबिक जो अरेसीबो मैसेज भेजा गया था उसको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में 25 हजार साल लगेंगे और अभी तक इसने सिर्फ 259 ट्रिलियन माइल का सफर तय किया है. ऐसे मेंअब रिस्पॉन्स मैसेज का इतंजार करना होगा. हालाँकि ये मैसेज वापस कब आएगा इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

गूगल ने इतना ख़ास डूडल बनाकर दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

विश्वभर में फेसबुक और गूगल बने बड़ी ताकत, सबसे ज्यादा हो रहा उपयोग

सप्ताह के आखिरी दिन चमका बाजार, सुबह से ही दिखी तेज़ रिकवरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -