लोगों को तीसरे चरण के मतदान के लिए Google Doodle के जरिए जागरूक कर रहा है. इस तीसरे चरण में 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 117 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. Google ने इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ही हर वोटिंग वाले दिन पर Doodle के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. पहली बार EVM VVPAT का इस्तेमाल इस बार के लोकसभा चुनाव में किया जा रहा है. इस बारे मे अन्य जानकारी इस प्रकार है.
BSNL ने लॉन्च किया लॉन्ग वैलिडिटी प्लान, Jio को मिलेगी चुनौती
आपका नाम वोटर लिस्ट में चेक करेगा नही तो पोलिंग अधिकारी से जानकारी चेक कराए. फिर आपका आईडी प्रूफ चेक करेगा. दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी उंगली पर इंक लगाएगा और आपको स्लिप देगा. इसके बाद रजिस्टर पर सिग्नेचर करवाएगा. तीसरे पोलिंग अधिकारी को आपको स्लिप डिपॉजिट करनी होगी. फिर वो आपकी उंगली पर लगी इंक को देखेगा. फिर पोलिंग बूथ पर जाना होगा.इसके बाद उसके नाम के आगे बटन दबा दें, जिसे आप वोट देना चाहते हैं.
Apple iPhone 2019 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा, जानिए अन्य खासियत
तीसरे चरण के दौरान 15 राज्यों की 117 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तहत आज मतदान होगा. इसमें मुख्यालय त्रिपुरा पूर्व भी शामिल है, जहां 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना था. लेकिन कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदान स्थगित कर दिया.
Leica ने पेश किया दमदार 4K कैमरा, जानिए फीचर
Hike ने बड़ी संख्या मे लॉन्च किए स्टिकर्स, 40 भाषा में है उपलब्ध
IRCTC पर बिना पैसे के करें टिकट बुक, इन यूजर को मिलेगा फायदा