गूगल हर बड़े और खास मौके पर अपना डूडल बदलकर उसे एन्जॉय करता हैं और इसी क्रम में आज गूगल ठण्ड को एन्जॉय कर रहा हैं. गूगल ने आज Winter Solstice को अपना डूडल बनाया है. जी हाँ... आपको बता दें साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस (संक्रांति) कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून महीने के बाद से ही दिन छोटे और रात लम्बी होने लगती है और फिर आज यानी कि 21 दिसम्बर को साल का सबसे छोटा दिन होता है.
मतलब आज यानी 22 दिसम्बर से दिन लम्बे होना शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही यह इस बात का भी संकेत माना जाता है कि अब असल ठंड की शुरुआत हो चुकी है. गूगल ने अपने इस डूडल को ब्लू और वाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ विंटर थीम पर बनाया है जिसमें एक ऐनिमेटेड कार्टून है जो स्नोफॉल को इंजॉय करते दिख रहा है.
आपको बता दें सालाना विंटर सॉल्सटाइस उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे लम्बी रात को इंगित करता है. विंटर सोलस्टाइस रखने की पीछे की वजह है अलग है. आपको बता दें सोलस्टाइस एक लैटिन शब्द है और इसका अर्थ 'सूरत स्थिर' है. आज के दिन सूर्य कैप्रिकॉन सर्कल में पहुंचता है.
इस यूनिवर्सिटी में दी जाती है महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स की जानकारी
Christmas2018 : इस साल सुने ये भोजपुरी जिंगल बैल, डबल होगा पार्टी का मज़ा