अब गूगल के वीडियो कॉलिंग एप में यूजर्स को एक नया फीचर मिलेगा. एप में स्क्रीन शेयरिंग से जुड़ा फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स जिनसे भी वीडियो कॉलिंग करेंगे उनके साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे. वीडियो कॉलिंग से जुड़ा ये फीचर यूजर्स को स्काइप में पहले से ही मिल रहा है. यूजर्स बहुत पहले से गूगल के वीडियो कॉलिंग एप में इस फीचर का इंतज़ार कर रहे थे.
गूगल ने गूगल डूओ वर्जन 34 अपडेट रोल आउट कर दिया है. अब अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो कॉलिंग के लिए इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे. कंपनी इस फीचर पर बहुत पहले काम कर रही थी. जब यूजर्स वीडियो कॉलिंग करना चाहेंगे तो ये फीचर आपको एप में स्क्रीन के लेफ्ट साइड में स्क्रीन शेयरिंग आइकन का विक्लप मिलेगा और यूजर्स को इस पर टैप करना होगा. फीचर में न्यू स्क्रीन का बटन के साथ ही म्यूट बटन, फ्रंट और रियर कैमरा टूगल बटन स्क्रीन के ऊपरी साइड पर मिलेगा.
यूजर्स जब इस फीचर का उपयोग करेंगे तो डूओ आपके स्क्रीन को कैप्चर कर पाएंगे. फीचर में आपको चेक बॉक्स भी मिलेगा जिसमें टैप करने पर आपको पॉप-अप के रूप में वार्निंग मैसेज नहीं मिलेगा.
फेसबुक ने बंद किए 58.3 करोड़ अकाउंट
सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी जे4
सोशल मीडिया साइट्स को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के साथ जुर्माना