दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बुधवार को अगले 'लांचपैड एक्सेलेटर' संरक्षण कार्यक्रम के अगले क्लास के लिए आवेदन की मांग की हैं, इस समारोह का आयोजन अगले साल मार्च में होगा. यह कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई)/मशीन लर्निग (एमएल) का प्रयोग करनेवाले स्टार्टअप्स के लिए होगा. इस कार्यक्रम को लेकर गूगल ने एक बयान में कहा है कि इस कार्यक्रम के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है. यानी कि आपके पास अभी 1 माह से भी अधिक समय शेष है.
बताया जा रहा है कि लांचपैड एक्सीलेटर प्रोग्राम के तहत जो स्टार्टअप्स भारत की जरूरतों या समस्याओं को हल करने के लिए एआई/एमएल का प्रयोग करते है, उन्हें एक गहन व्यक्तिगत संरक्षण बूट कैंप में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान उन्हें तीन महीनों तक वैयक्तिकृत समर्थन मुहैया कराया जाएगा.
सर्च इंजन कंपनी ने आगे कहा कि दूसरे बैच में चुने गए स्टार्टअप्स की घोषणा फरवरी 2019 में होगी. वहीं इसे लेकर लांचपैड एक्सेलेटर इंडिया के उत्पाद प्रबंधक पॉल रवीन्द्रनाथ ने कहा, "हमारा लांचपैड एक्सेलेटर कार्यक्रम भारतीय स्टार्टअप्स को अपनी पेशकश को बनाने, बड़े पैमाने पर तैयर करने और कारोबार बढ़ाने के मदद करता है, जिसमें मशीन लर्निग और एआई को शामिल करेंगे.
Hello ने जारी किए 2018 के तीन ट्रेंडिंग टॉपिक्स, सुपरस्टार अक्षय-रजनीकांत की हुई खूब चर्चा
ई-कॉमर्स कंपनियों पर गिरेगी गाज, नहीं छीन सकेगी अब छोटे व्यापारियों के सर का ताज
यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया देश में निर्मित डॉ. एरोगार्ड 660एच, जानिए क्यों है यह जरूरी ?
MI की फैन सेल में मिल रहे कई दमदार ऑफर, इन धाँसू फोन पर है भारी छूट