सर्च इंजन कि बात करे तो ज़्यदातर लोगो कि जुबां पर गूगल का नाम सामने आता है. सर्च इंजन google india एक अध्यन में इसको आकर्षक कंपनी बताया गया है. इसके बाद यदि कोई नाम आता है. तो वह है मर्सडीज़ -बेज इंडिया है.
इन ही श्रंखलाओ में रेडस्टैड एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च 2017 के अनुसार अगर ईकॉमर्स कंपनियों की बात की जाये तो अमेज़न इंडिया , रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के क्षेत्र में ITC LTD व उपभोक्ता एव स्व्स्थय देखभाल करने के लिये फिलिप्स इंडिया को सबसे ज्यादा नयोक्ता कंपनी है.
इस तरह की रैंकिंग काफी सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर अध्यन के आधार पर ही बताई गयी है. नियोक्ता के चुनाव के लिये प्रतिस्पर्धी वेतन व कर्मचारियों की शीर्ष प्राथमिकता दी जाती है. उसके बाद कामकाजी जिंदगी के बीच अच्छा संतुलन एव नौकरी की सुरक्षा को स्थान दिया जाता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
xiaomi Redmi 4A के साथ कई ऑफर !
xiaomi के इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री चालू है !
zen कंपनी ने लांच किया New Smartphone !
भारत में लांच हुआ 22 भाषाओं वाला Smartphone !