गूगल ने अपनी मैप को बेहतर बनाने के लिए अब इसमें बदलाव लेन का मन बनाया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गूगल अपनी मैप में अब एक नया फीचर ला रही है. बता दें कि हाल ही में गूगल ने अपने गूगल मैप में एक नया फीचर लाने की घोषणा की, जिसके तहत दिल्ली में यात्रियों को मैप पर 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट' मोड में ऑटो रिक्शा भी अब नजर आएगा.
इस मामले को लेकर गूगल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मोड को चुनते ही यात्री अपनी यात्रा के लिए संभावित मार्ग देखने के साथ-साथ इसके लिए ऑटो रिक्शा का किराया भी यहीं पर देख सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा और भी सरल एवं सुगम हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, नए फीचर के मदद से 'गूगल मैप' में 'पब्लिक ट्रांस्पोर्ट' और 'कैब' मोड पर देखा जा सकेगा. खास बात यह है कि यह विशेषज्ञों द्वारा बताए गए मार्गो तथा दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा तैयार किए गए आधिकारिक किराए पर आधारित है. इसे लेकर 'गूगल मैप्स' उत्पाद प्रबंधक विशाल दत्ता ने बताया, "वर्तमान में अनजान रास्ते के लिए यात्रियों को अक्सर ज्यादा किराया देना पड़ता है, क्योंकि उन्हें दूरी या सर्वश्रेष्ठ मार्ग का कोई अंदाजा नहीं होता है.
SAMSUNG ने दिया नए साल का तोहफा, घटाएं इन दमदार फ़ोन के दाम
काफी हद तक गिरी सैमसंग के सबसे तगड़े फ़ोन की कीमत, अब खरीदना बेहद आसान
Google Pay को झटका, शाओमी ने लॉन्च किया Mi Pay
लॉन्चिंग के लिए तैयार Honor V20, इस दिन 48MP कैमरा स्मार्टफोन की एंट्री सम्भव