आप इस बात से ठीक से वाकिफ होंगे कि एंड्रॉयड फोन में सिक्योरिटी को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है. इस बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. हाल ही में शोधकर्ताओं ने एक नए तरीके के एंड्रॉयड टॉर्जन (वायरस) का पता लगाया है जिसमें कई सारी विशेषता हैं व उसका नाम 'GPlayed' है. इस वायरस वाले ऐप में कुछ ऐसे विशेषता हैं जो हैकर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सक्ते हैं. इस ऐप को लेकर लोग धोखे में भी हैं, क्योंकि इसका आईकन गूगल प्ले-स्टोर जैसा ही है.
Coolpad Note 8 की भारत में धमाकेदार एंट्री, ऐसे पछाड़ेगा दिग्गज स्मार्टफोन्स को
आपको बता दें कि यह गूगल प्ले मार्केटप्लेस में है. Cisco Talo के शोधकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बहुत ही ताकतवर वायरस है. शोधकर्ताओं ने यह भी मन कि GPlayed नाम का यह वायरस बैकिंग वायरस जैसा ही नजर आता है.. ऐसे में यह वायरस आपके बैंक से जुड़ी जानकारियों पर सबसे पहले अटैक कर सकता है और आपके पिन और पासवर्ड हैकर्स तक यह आसानी से पहुंचाता हैं.
इनबिल्ट रेडियो के साथ Zebronix का वायरलेस स्पीकर लॉन्च
शोध में यह भी पाया गया है कि यह वायरस Smart Phone की लोकेशन भी ट्रैक करता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वायरस डेस्कटॉप से आपके फोन में सरलता से प्रवेश कर सकता है. इसके जरिए हैकर्स आपके फोन में रिमोट कंट्रोल के जरिए अन्य ऐप्स व प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं .ऐसे में सबसे पहले अपने Smart Phone में इस ऐप को सर्च करें और कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके साथ कोई अन्य भी तो डाउनलोड नहीं हो रहा है. इस तरह स ऐसे आप बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
Redmi Note 6 Pro जल्द भारत में, nokia के इस फ़ोन को देगा कड़ी टक्कर
बड़ी खबर : अब फेसबुक यूजर्स भी कर सकेंगे यह बड़ा खिलवाड़...
अमेजन की महासेल का आज अंतिम दिन, 10 हजार रु के डिस्काउंट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन
अब इन यूजर्स की खैर नहीं...whatsapp ने बिछाया इनके लिए लम्बा जाल
फिर यूजर्स के निशाने पर XIAOMI , अब आग के हवाले हुआ यह स्मार्टफोन