पिछले लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि गूगल अपने नए फीचर को जल्द जारी करेगी. Google के स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को लेकर पिछले कई दिनों से ख़बरें जोर पकड़ रही थी. तो अब आपको बता दें कि गूगल ने स्पैम प्रोटेक्शन फीचर को पेश कर दिया है. जानकारी के मुताबिक़, ड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कुछ टिप्सटर के हवाले से बताया है कि स्पैम प्रोटेक्शन फीचर अब लाइव होने वाला है.
फ्लिपकार्ट सेल का आज अंतिम दिन, इन उत्पादों पर 70 फीसदी डिस्काउंट
इस फीचर के आने से करोड़ों यूजर्स को फायदा पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि गूगल ने स्पैम प्रोटेक्शन फीचर कई काम में यूजर्स की मदद करेगा. कई यूजर्स को मैसेज खोलने के तुरंत बाद एक मैसेज मिलता देखा गया, 'नया स्पैम प्रोटेक्शन. यह एंड्राइड यूजर्स के लिए है और आपको बता दें कि पिछले 6 माह से कंपनी इस पर का कर रही थी.
जानिये REALME के किस नए फ़ोन का लॉन्च से पहले ही हुआ फीचर लीक
बता दें कि इस नए फीचर आने के बाद यूजर्स 'सेटिंग' में और 'एडवांस्ड' मेनू में जाकर इस फीचर को डिसेबल कर पाएंगे. साथ ही इसकी सहायता से सर्च इंजन के यूजर्स के लिए भविष्य में स्पैम तलाश करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी. साथ ही कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे बदलाव सर्वर साइड और लिमिटेड लोगो के लिए रोलआउट किया गया है. वहीं कई डिवाइस की टेस्टिंग में अब तक ये फीचर नजर नहीं उपलब्ध हुआ है.
हुवावे ने दिया नए साल का तोहफा, P Smart (2019) दमदार खूबियों के साथ लॉन्च
हैंडसेट संबंधी नियमों को कड़ाई से लागू कराने पर सरकार कर रही है विचार