गूगल सर्च टॉप बाइक 2018 : युवाओं के क्रेज ने इन चमचमाती बाइक्स को दिलाया ख़ास मुकाम

गूगल सर्च टॉप बाइक 2018 : युवाओं के क्रेज ने इन चमचमाती बाइक्स को दिलाया ख़ास मुकाम
Share:

साल 2018 खत्म होने की ओर हैं और ऐसे में गूगल द्वारा तमाम तरह की लिस्ट जरी की जा रही है. वहीं अब गूगल ने कुछ ऐसी बाइक की लिस्ट भी जारी की हैं जो इस साल में सबसे अधिक सर्च की गई हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टॉप-4 बाइक्स के बारे में...

1. Jawa और Jawa 42 

महिंद्रा के द्वारा इस बाइक ने भारत में 44 सैलून बाद वापसी की हैं और आते ही उसने धमाका किया हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बाइक की सूची में इसे पहला स्थान मिला हैं. 
इस साल लॉन्च हुई Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak की कीमत 1.55 लाख रुपये से 1.89 लाख रुपये के बीच है. 

2. TVS Apache RTR 180 और RTR 200 4V 

TVS की इस बाइक का भी युवाओं में काफी क्रेज है और यह एक बार फिर साबित हो चूका है. बता दें कि TVS Apache RTR 180 रेस एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,233 रुपये रखी गई है. इसे सोची में दूसरा स्थान मिला है. 
 
3. Suzuki Intruder 

सुजुकी की Intruder ने भी अपना परचम लहराया है और इसे सूची में तीसरा स्थान मिला है. बता दें कि Suzuki Motorcycle ने भारत में Suzuki Intruder के FI (फ्यूल-इंजेक्शन) वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया है. 

4. TVS एनटॉर्क 125
 
चार अगल-अलग रगों में लॉन्च हुई नई TVS एनटॉर्क 125 में नया CVTi-REVV तकनीक वाला 124.8cc सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन आपको मिलेगा. इस नई गाड़ी ने इस सूची में चौथा स्थान पाया है. 

अपनाएं ये तरीके और चमकाए पुरानी से पुरानी बाइक

जावा : हिंदुस्तान के इस शहर में खुला पहला शोरूम, बुकिंग हुई तेज

2 घंटे चार्ज और 180 किलोमीटर का सफर, महज 5 हजार रु में आपकी हो जाएगी यह स्कूटर

दोबारा नही मिलेगा ऐसा मौका, इस बाइक पर बेहतरीन डिस्काउंट और 5 साल की वारंटी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -