कंप्यूटर उपभोक्ताओ में पीसी और मैक लिए गूगल जल्द ही ड्राइव को रोबस्ट बैक टूल में परिवर्तित कर देगा. इसमें यूजर के डेस्कटॉप, सारे डाक्यूमेंट्स फोल्डर या अन्य अधिक स्पेसिफिकेशन लोकेशन को सम्मिलित हो सकता है. सूत्रों की माने तो गूगल इस महीने की 28 जून को बैकअप फीचर को पेश करेगा. इस फीचर को बैकअप और सिंक नामक एक नए एप्प के रूप में पेश किया जायेगा. ऐसा भी हो सकता की कंपनी बैकअप और सिंक एप्लीकेशन को कुछ मामलो में बदलेगी.
रेगुलर यूज़र को इस नए एप्प के रोलऑउट होने के बाद एप्प को डाउनलोड कर लेना चाहिए. व्यवसायिक उपभोक्ता को मौजूदा ड्राइव एप्प का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए कुछ सामन्य फाइल को ओपन और एडिट करने में सक्षम होंगे. इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है. आप उन फोइलों को अन्य कंप्यूटर से वापस सिंक करने में सक्षम होंगे या फिर नहीं. इस सुविधा में यूजर को 15 जीबी तक काकफरी स्पेस मिलेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
गूगल के की-बोर्ड में ऐड हुआ नया फीचर, जानिए !
30 जून के बाद इन हैंडसेट पर नहीं काम करेगा WhatsApp !
Reliance Jio lyf के नए ऑफर इन फोन में मिलेगा
Reliance jio का एक और धमाका, ले पाएंगे 20 प्रतिशत अधिक डेटा !