गूगल द्वारा पिछले साल अपने दमदार स्मार्टफोन के रूप में पिक्सल स्मार्टफोन को लांच किया था, जिसके बाद अब जानकारी सामने आयी है कि गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन के अगले वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसमे पिक्सल स्मार्टफोन के वर्जन को इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है. हालांकि अभी गूगल द्वारा लांच किये जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नही आयी है. वही कीमत और लांच करने की तारीख के बारे में भी पता नही चल पाया है.
गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन के वर्जन के बारे में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ऑस्तरलो ने स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (MWC 2017) में जानकारी दी है. जिसके बाद इसकी जानकारी सामने आयी है.
अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल अपना खुद का हैंडसेट बनाएगा या OEM टाई-अप ही करेगा. वही इसे अक्टूबर में लांच किया जा सकेगा.
Iphone 8 को लेकर फिर से हुआ नया खुलासा, इन फीचर्स के साथ होगा लांच
VIVO के Vivo Y51L स्मार्टफोन पर मिल रहा है 2,990 रुपए का डिस्काउंट
Facebook मैसेंजर पर खेल सकते है Nokia के फ़ोन पर खेले जाने वाला Snake गेम