नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. किन्तु किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है. ऐसे हालात में अब सरकार बनाने की रेस शुरू हो चुकी है. भाजपा को जहां केवल 6 सीटें चाहिए, वहीं कांग्रेस भी जेजेपी और अन्य विधायकों के सहारे सरकार बनाने का दावा कर रही है. इसके लिए अब बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है. हरियाणा की सियासत फिलहाल दिल्ली शिफ्ट हो चुकी है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली हैं. इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी और INLD ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. सात अन्य सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. तब कांग्रेस की जो स्थिति थी, वो अब भाजपा की है. भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली हैं. गोपाल कांडा 6 विधायकों को लेकर दिल्ली निकल गए हैं. वे भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनाने का दावा करेंगे.'
वहीं पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा है कि, 'जो लोग हरियाणा की सियासत को जानते हैं, उनको पता है कि हमें यदि किसी भी दल के साथ समझौता करना होता था तो अधिकतर उन दलों की टर्म एंड कंडीशन पर कभी 5 तो कभी 10 सीटों पर और वो भी जो वो कहें उन सीटों पर लड़ना पड़ता था.'
प्रोफेसर गिलानी का दुखद निधन, संसद पर हुए आतंकी हमले में आया था नाम
महाराष्ट्र में फिर बनेगी NDA सरकार, शिवसेना बोली- अति नहीं, उन्माद नहीं वर्ना समाप्त हो जाओगे
हरियाणा में भाजपा बना सकती है सरकार, दुष्यंत चौटाला से मिले अमित शाह