महात्मा गाँधी का ये 'गुरु' नहीं चाहता था कि अंग्रेज भारत छोड़ कर जाएं...

महात्मा गाँधी का ये 'गुरु' नहीं चाहता था कि अंग्रेज भारत छोड़ कर जाएं...
Share:

गोपाल कृष्ण गोखले, गोविंद रानाडे से प्रभावित थे. एक बार उन्होंने स्वयं कहा था कि ‘मैं रानाडे साहब के साथ गलत काम करके भी संतुष्ट रहता हूं, पर उनसे अलग रह कर मैं कोई काम नहीं करूंगा. महात्मा गांधी अपनी किताब ‘स्वराज’ में लिखते हैं कि ‘गोखले प्रत्येक बात में रानाडे का ज़िक्र ले आते हैं. ‘रानाडे ये कहते थे’ यह गोखले का उवाच हुआ करता था. दरअसल रानाडे, गोपाल कृष्ण गोखले के गुरु थे और गांधी जी गोखले को अपना गुरू मानते थे.

कभी इंदौर के इस मंदिर में भी आये थे छत्रपति शिवाजी, ऐसा है इतिहास

22 वर्ष की आयु में बंबई विधान परिषद् का मेंबर बनने के साथ ही उनका राजनैतिक जीवन आरम्भ हो गया था. 1889 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए. सरकार की भू-राजस्व संबंधी नीति पर उन्होंने प्रभावशाली भाषण दिए. गोखले एक ऐसे राजनैतिक विचारक थे जिन्होंने उस समय की भारतीय राजनीति और प्रशासन में क्रमिक सुधारों का समर्थन किया था और यकायक स्वशासन की मांग को अव्यावहारिक करार दिया था. पूना कांग्रेस अधिवेशन में उन्होंने कहा था कि ‘अच्छे या बुरे के लिए हमारा भविष्य और हमारी आकांक्षाए ब्रिटेन के साथ जुड़ चुकी हैं और कांग्रेस यह स्वीकार करती है कि हम जिस प्रगति की आशा रखते हैं वो ब्रिटिश शासन के दायरे में ही है.’

छोटे-मोटे किरदार निभाकर खूब लोकप्रिय हुआ ये अभिनेता

गोखले व्यवहारिक राजनैतिक बुद्धि के धनी व्यक्ति थे, जो ब्रिटिश साम्राज्यवादी शासकों की इन्साफ और उदारता की भावना को बढ़ा कर हिंदुस्तान को ब्रिटिश साम्राज्य के अंदर ही स्वायत्तता दिलाने के समर्थक थे. किन्तु ये बात बाल गंगाधर तिलक और गरम दल के सदस्यों को पसंद नहीं आती  थी. गोखले का कहना था कि उग्रवादी साधनों से भारत को नुक्सान होगा. एक बार लार्ड हार्डिंग ने उनसे पुछा था कि, ‘तुम्हें कैसा महसूस होगा अगर मैं तुम्हें ये कह दूं कि एक महीने में ही ब्रिटिश भारत छोड़ लकर चले जाएंगे?’ इस पर उनका जवाब था कि, ‘मुझे बेहद ख़ुशी होगी किन्तु इससे पहले कि आप लोग लंदन पंहुचें हम आपको वापस लौटने के लिए टेलीग्राम भेज देंगे.’

ये भी पढ़ें:-

इस राजा के नाम से ही छूटने लगते थे मुगल शासकों के पसीने

B'Day : कई एक्ट्रेस से रह चुके हैं साजिद के अफेयर, इस खूबसूरत एक्ट्रेस से की थी गुपचुप शादी

रातोंरात एक शो से मशहूर हो गई थी यह टीवी एक्ट्रेस लेकिन बीच में छोड़ देती थी हर शो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -