कहा जाता है गाय को सम्पूर्ण विश्व की माता कहा गया है उनकी पूजा करने से बहुत लाभ होता है. ऐसे में आज उन्ही का दिन है. यानी आज गोपाष्टमी का त्यौहार है जो सभी के द्वारा मनाया जाता है. इस दिन यानी आज के दिन सभी गाय की पूजा करते हैं और आज गाय को भोग लगाकर लोग अपनी मनोकामना पूर्ति का वरदान मांगते हैं. ऐसे में कहते हैं कि आज के दिन गाय की पूजा पुरे विधि विधान से करने पर लाभ होता है और इसी के साथ गाय की आरती करने पर भी बहुत लाभ मिलता है. आज के दिन गाय की आरती का बड़ा लाभ होता है और गाय की आरती करने से आज पुण्य मिलता है. कहते हैं गोपाष्टमी का त्यौहार गौ माता की सेवा का मुख्य त्यौहार है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने सबसे पहले गौ चारण लीला की थी और तब ही से इस दिन को मनाने की परम्परा है.
तो ऐसे में आइए जानते हैं गोपाष्टमी की आरती-
आरती श्री गौमता जी की आरती श्री गैय्या मैंय्या की।
आरती हरनि विश्व धैय्या की।।
अर्थकाम सुद्धर्म प्रदायिनि अविचल अमल मुक्तिपददायिनि।
सुर मानव सौभाग्यविधायिनि, प्यारी पूज्य नंद छैय्या।।
अख़िल विश्व प्रतिपालिनी माता, मधुर अमिय दुग्धान्न प्रदाता।
रोग शोक संकट परित्राता भवसागर हित दृढ़ नैय्या की।।
आयु ओज आरोग्यविकाशिनि, दुख दैन्य दारिद्रय विनाशिनि।
सुष्मा सौख्य समृद्धि प्रकाशिनि, विमल विवेक बुद्धि दैय्या की।।
सेवक जो चाहे दुखदाई, सम पय सुधा पियावति माई।
शत्रु मित्र सबको दुखदायी, स्नेह स्वभाव विश्व जैय्या की।
गोपाष्टमी पर इस वजह से की जाती है गाय की पूजा, जानिए कुछ ख़ास बातें
इस दिन है गोपाष्टमी, जानिए पूजा विधि