11 बार वैक्सीन लगवाने के बाद 12वी बार पहुंचा बुजुर्ग, बताया चौकाने वाला फायदा

11 बार वैक्सीन लगवाने के बाद 12वी बार पहुंचा बुजुर्ग, बताया चौकाने वाला फायदा
Share:

आजकल कई चौकाने वाली खबरें सामने आती है। अब हाल ही में जो खबर आई है वह हैरान कर देने वाली है। जी दरअसल यह खबर मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के अंतर्गत औराय गांव की है। यहाँ के ब्रह्मदेव मंडल (84) ने पिछले 10 माह में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका ले लिया है। इस मामले में उनका कहना है कि टीका लेने के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हुआ है। जी हाँ और इसी के चलते उन्होंने इतनी वैक्सीन ले ली है। केवल यही नहीं बल्कि उनका कहना है उन्होंने लंबे समय तक ग्रामीण चिकित्सक का भी काम किया है। आप सभी को बता दें कि बीते रविवार को 12वां डोज लेने जब वह चौसा केंद्र पर गए तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया और इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

जी दरअसल वह मोबाइल नंबर बदल-बदलकर टीका लेते थे। इस मामले के बारे में पुरैनी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन जांच के लिए पुरैनी निकल चुके हैं। मिली जानकारी के तहत ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन डा। अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया कि आइडी बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियम के विरुद्ध है और अब उनपर मामला दर्ज कराया जाएगा।

 

कब और कहां लगवाई वैक्सीन?

13 फरवरी को पहली बार पुरैनी पीएचसी में।
दूसरी डोज 13 मार्च को पुरैनी पीएचसी में।
तीसरी खुराक 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में।
चौथी डोज 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में।
पांचवां डोज 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप में।
छठवां डोज 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में।
सातवां डोज 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल में।
आठवीं बार 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल में ।
नौवीं बार 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में।
10वीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में।
11वीं बार भागलपुर के कहलगांव में।
12 वीं बार तैयारी थी।

अभी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही उसके गले का फांस बनी हुई है और अधिकारियों को जवाब देते नहीं आ रहा है। इस मामले में डीडीसी नितिन कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

क्या आप जानते हैं माँ लक्ष्मी के लिए रो दिए थे भगवान विष्णु!, बड़ी रोचक है कथा

एक साल के गैप में पैदा हुए जुड़वा बच्चे, सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

Video: 'खलनायक हूं मैं' गाने पर पिस्टल लहराते हुए बुलेट पर स्टंट, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -