आप सभी को बता दें कि गोवर्धन पूजा का त्यौहार शुरू हो चुका है कहते हैं इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठा लिया था और ऐसा करके श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार को भी चूर-चूर किया था. इसी के साथ यह मान्यता है कि गोवर्धन पर्व के दिन मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और इस दिन गोबर से किसी साफ स्थान पर गोवर्धन की रचना की जाती है. कहते हैं गोवर्धन की गोबर से प्रतिमा बनाकर इनके साथ गाय, बछड़े, गोप-गोपियों और ग्वालों की प्रतिमा बनाकर इन सभी का रंग-रोगन, फुल-पत्तियों से सजाया जाता है. आप सभी जानते ही हैं कि इस दिन सभी एक दूसरे को गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं देते हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर भी गोवर्धन पर्व की शुभकामनाओंं का दौर जारी है अब आप यहां देखिए आप भी सोशल मीडिया में शेयर हो रहे शुभकामना संदेश, जिन्हें आप भी शेयर कर सकते हैं अपने दोस्तों से, अपने ख़ास से.
1. मुरली मनोहर
ब्रज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला
सब मिलकर मचाये धूम
कि कृष्ण है आने वाला
हैप्पी गोवर्धन पूजा