प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

गन्दे जल में जमा हुए मच्छरों को नष्ट करने के लिए केरोसिन तेल का उपयोग किया जाता है , क्यों?
उत्तर - यह जल के पृष्ठ तनाव को कम कर देता है।

चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान कौन सा विक्षेपित नही हो सकता है?
उत्तर - न्युट्रान

मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण करने में किया जाता है?
उत्तर -  विमान

एड्स रोग फैलता है-
उत्तर - वायरस से

रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
उत्तर - विटामिन A

कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध से एक नया पादप वर्ग बनता है वह है -
उत्तर - लाइकेन

बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?
उत्तर - प्रकाश

नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है-
उत्तर - उर्ध्वपातन द्वारा

कसीस का तेल' कहलाता है-
उत्तर - सल्फ्यूरिक अम्ल

'गोबर गैस' में मुख्य रूप से पाया जाता है-
उत्तर - मीथेन

वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपो में पाया जाता है, कहलाता है-
उत्तर - अपरुपता

'मृग मरीचिका' का कारण है-
उत्तर - प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखाई देगा -
उत्तर - काला

संवेग है-
उत्तर - सदिश राशि

यदि वायुमन्डल न होता दिन अवधि होती-
उत्तर - कम

किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव होती है-
उत्तर - अनुदैर्ध्य

परमाणु के नाभिक में होते है -
उत्तर - प्रोटान एवं न्युट्रान

कौन-सा विटामिन जल में विलेय है-
उत्तर - विटामिन सी

डायनामाइट' का अविष्कार करने वाले स्वीडिश रसायनज्, अभियंता , उद्योगपति का नाम क्या था?
उत्तर - एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल

कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आई वैकेंसी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -