बजट सत्र: हंगामे के कारण अंतिम दिन भी नहीं चल पाई संसद! कांग्रेस बोली- हमें बोलने नहीं दिया..

बजट सत्र: हंगामे के कारण अंतिम दिन भी नहीं चल पाई संसद! कांग्रेस बोली- हमें बोलने नहीं दिया..
Share:

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन यानी आज गुरुवार (6 अप्रैल) को सदन से सड़क तक जमकर हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद से लेकर विजय चौक तक विरोध रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद को तो सत्ता पक्ष ने ही नहीं चलने दिया। मल्लिकजारूं खरगे ने कहा कि ऐसा पहली दफा हुआ जब संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया। संसद में विपक्ष के प्रश्नों को उत्तर देने से सरकार बचती रही। केंद्र सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बात करती है, मगर संसद में बोलने तक नहीं देती है। जो सवाल पूछे जाते हैं उसका जवाब नहीं देती है। 

बता दें कि संसद के बजट सत्र का आज गुरुवार को अंतिम दिन है। आज भी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी। लोकसभा को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि उच्च सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। बता दें कि, इस बार संसद  के पूरे सत्र में ही जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में अडानी मामले में जब आरोप लगाए, तो उसके बाद से हर दिन दोनों सदनों में खूब बवाल हुआ। इसी बीच राहुल गांधी की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई।

कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने आज सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला। कांग्रेस के अलावा सपा, RJD, NCP और DMK ने इस मार्च में हिस्सा लिया। मार्च के बाद विपक्षी पार्टी के नेता एकजुट होकर प्रेस वार्ता भी करेंगे। इस दौरान देश के सामने विपक्षी एकता का सबूत पेश करने का प्रयास रहेगी। हालांकि इनके साथ TMC के नेता शामिल होंगे कि नहीं, ये देखने वाली बातो होगी।

'हमें 2014 में अपनी ताकत का पता चला..', PM मोदी ने किया हनुमान जी का जिक्र, तो जयशंकर भी बोले

'कम पढ़े लिखे है तो इतना पैसा कहाँ से आता है तेजस्वी यादव के पास...', PK ने उठाए सवाल

CM केजरीवाल के दो करीबी नेताओं को कोर्ट से झटका, सिसोदिया के बाद जैन की भी जमानत याचिका ख़ारिज

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -