जैसा की आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
जहाँगीर का न्याय से सम्बनिधत क्या विख्यात है?
उत्तर - न्याय की जंजीर
शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था?
उत्तर -ताजमहल
मयूर सिंहासन को किसने बनवाया था?
उत्तर -शाहजहाँ ने
‘जिन्दा पीर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर - औरंगजेब को
जहाँगीर के शासनकाल में कौन-कौन से ब्रिट्रिश व्यापारी मुगल दरबार में आये थें?
उत्तर - कप्तान हाकिन्स पाल केनिंग, सर टामस रो
शालीमार बाग ( कश्मीर ) किसने लगवाया था?
उत्तर -जहाँगीर ने
सिख धर्म के किस गुरू को जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी?
उत्तर -गुरू अर्जुनदेव को
नालंदा विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी?
उत्तर - कुमारगुप्त ने
हर्षवर्धन के शासनकाल में कौन-सा चीनी यात्री भारत आया था?
उत्तर - हवेनसांग
“हर्षचरित” नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
उत्तर -बाणभटट ने
नटराज की प्रसिद्ध् कास्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
उत्तर -चोलकला का
प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं प्रतापी सम्राट कौन था?
उत्तर -मिहिरभोज
गहड़वाल वंश का अंतिम शक्तिशाली शासक कौन था?
उत्तर -जयचन्द्र
भारत में मुसिलम साम्राज्य की स्थापना किसने की थी?
उत्तर -मुहम्मद गौरी
कुतुबुद्दीन ऐबक ने हिन्दू मंदिरों को तोड़कर उनकी सामग्री से किन-किन मसिजदों का निर्माण करवाया था?
उत्तर -दिल्ली में ‘कुबत उल-इस्लाम’ तथा अजमेर में ‘ढाई दिन का झोपड़ा’
सरकारी नौकरी के लिए करें तैयारी और जल्द पाएं सफलता