'कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को सरकार दे रही 5000 रुपए..', जानिए वायरल दावे की सच्चाई

'कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को सरकार दे रही 5000 रुपए..', जानिए वायरल दावे की सच्चाई
Share:

नई दिल्ली: अब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उबरने लगी है। दो साल से ज्यादा समय तक महामारी ने पूरे विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में लिया और लाखों लोगों की मौत हो गई। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि कई देशों ने कोरोना का टीका इजाद कर लिया, जिससे महामारी पर बड़े स्तर पर नियंत्रण कर लिया गया। भारत ने भी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन से करोड़ों लोगों को महामारी की चपेट में आने से बचा लिया।

 

इस दौरान सोशल मीडिया पर कोरोना के टीके को लेकर कई प्रकार के दावे किए जाने लगे। इसमें से कुछ में सच्चाई पाई गई, तो कई फर्जी निकले। इसी प्रकार हाल के दिनों में टीके को लेकर मैसेज वायरल हो रहा है, जिसपर PIB ने फैक्ट चेक करके उसकी असलियत बताई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें  कहा जा रहा है कि जिसने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन्हें 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को लोग सच न मान लें, इसके लिए PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। इस दावे को PIB ने पूरी तरह से फर्जी बताया है। यानी कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने पर पांच हजार रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है।

न्यूयॉर्क, लंदन समेत कई विदेशी शहरों में सीएम योगी का रोड शो, जानिए क्या है यूपी सरकार का प्लान ?

'गांधी परिवार को Goodbye कहना बेवकूफी होगी..', कैसे बदल गए थरूर के सुर ?

'नीतीश कुमार को दी गई CM पद छोड़ने की समय-सीमा'! RJD चीफ का आया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -