बरेली। उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र की दो मस्जिदों में कथित तौर पर भड़काऊ पर्चे मिलने के बाद माहौल गर्मा गया। दरअसल इन पर्चों पर वैमनस्य फैलाने वाला संदेश लिखा गया था। जिसमें संदेश दिया गया था कि सरकार हमारी है लाउडस्पीकर से नमाज बंद करो। ऐसे में मस्जिद में मौजूद लोगों ने वहां फैंके गए पर्चों को देखा और ये संदेश पढ़े तो वे दंग रहे गए। संदेश के अंत में हिंदू लिखा गया था। उन्होंने हंगामा कर दिया।
जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर के करगैना की नई व पुरानी मस्जिद में इस तरह के पर्चे डाले गए थे। इन पर्चों में जो संदेश लिखे गए थे वे टंकित थे। टाईप्ड संदेशों में वैमनस्य का भाव झलक रहा था।
पर्चे फैंकने वाले तो फरार हो गए लेकिन पर्चों में यह भी लिखा गया था कि यदि लाउडस्पीकर से नमाज बंद नहीं हुई तो मस्जिदों में नमाज नहीं होने दी जाएगी। हालांकि इस वाकये को लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई किए जाने की बात कह है और लोगों को आश्वासन देकर शांत करवाया।
2022 में फायरब्रिगेड में गंगा जल भरकर CM हाऊस धुलवाऐंगे
योगी सरकार के खिलाफ ट्वीट करने वाला IPS ऑफिसर हुआ सस्पेंड
CM बनकर पहली बार गोरखपुर दौरे पर योगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम