नई दिल्ली: DGM Chhattisgarh (संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़) ने असिस्टेंट केमिस्ट एवं सोल्जर पदों के लिए जॉब निकली है. योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी जानकारी पड़ ले.
educational qualification - 10 वीं / मास्टर डिग्री (इनऑर्गेनिक / एनालिटिकल केमिस्ट्री) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
Number of vacancies - 08 posts
Name of vacancies -
1. Assistant Chemist
2. Soldier
Last date - 22-07-2017 को शाम 05:00 PM तक
Age limit - 01-01-2017 के मुताबिक 18-35 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए, ( बाकि जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे)
Job selection - शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का चयन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के मुताबिक वेतनमान कुछ इस प्रकार होंगे -
पोस्ट 1 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 - 4,750-7,440 /- रुपये एवं 1,300 /- रूपए ग्रेड पे
Applu - इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.
http://chhattisgarhmines.gov.in/pdf/Asst.Chemist_Sipahi_30.06.17.pdf
असम विश्वविद्यालय में जॉब के लिए करे आवेदन
5 वी पास वालो के लिए निकली सरकारी भर्ती
माइक्रोसॉफ्ट में होगी 3 हजार नौकरियों की कटौती
आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है यह प्रश्न