इन पड़ावों से होकर मिलती है सरकारी नौकरी

इन पड़ावों से होकर मिलती है सरकारी नौकरी
Share:

सिपाही भर्ती में जबतक प्रशिक्षण के पांच पड़ाव को पार न कर चुके है, किसी युवा के सिपाही बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. इन पड़ावों को पार करने के उपरांत ही उनका सफर पूरा होता है और वह लक्ष्य तक पहुंच सकते है.

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम भी आ चुके है. जिसके साथ ही अब युवा शारीरिक माप व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जुट गए है. हालांकि युवाओं को यह नहीं समझना चाहिए कि वह इन टेस्टों को पास करने के उपरांत सिपाही बन जाता है. उसे इन चुनौतियों को पार करने के उपरांत ज्वाइनिंग लेटर तो मिल जाता है लेकिन उनकी नौकरी ट्रेनिंग में सफल होने और पूरी करने के बाद ही पक्की कही जा रही है. तो चलिए जानते है.... 

1. फिजिकल फिटनेस: किसी भी स्थिति में सबसे आगे रहने वाले सिपाही के लिए शारीरिक दक्षता सबसे अहम और अहम् भाग है. यही वजह है कि सिपाही भर्ती की विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरांत चुने गए युवाओं को एक कड़ी और कठिन फिजिकल ट्रेनिंग का भी सामना करना पड़ जाता है. ये ट्रेनिंग उनके अंदर ताकत, स्टैमिना और थकावट में भी मजबूती लाने का कार्य भी कर रही है. इसका लाभ उन्हें फील्ड पर मुश्किल हालात के समय मुश्किल हालात का सामना करना पड़ जाता है.

2. क्लासरूम इंस्ट्रक्शन: प्रशिक्षुओं को क्लासरूम इंस्ट्रक्शन के तौर पर विभिन्न विषयों इनमे कानून व्यवस्था, मानवाधिकार, क्रिमिनल लॉ, फॉरेंसिक साइंस और जांच से जुड़ी तकनीक शामिल है, इनके बारे में जानकारी दी जाती है. इन सभी इंस्ट्रक्शंस का इस्तेमाल फील्ड पर ड्यूटी करते समय करते हैं और बेहतर पुलिसिंग कर समाज को सुरक्षित रखने का भी कार्य कर रहा है .
 
3. फील्ड ट्रेनिंग:   रिक्रूटों को विभिन्न तरह की स्थितियों और परिस्थितियों के संबंध में फील्ड ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है. इसमें भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और उत्तेजित या हथियारों से लैस हमलावरों से निपटने के गुर शामिल है. इस बीच उन्हें मेंटली टफ होने के लिए भी प्रशिक्षण भी देने का काम किया जाता है ताकि वह मानसिक रूप से पूर्ण रूप से नियंत्रित रहते हुए स्थिति का आंकलन कर उसके अनुसार कार्रवाई कर सकें और अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए कार्रवाई कर पाएंगे.

4. हथियारों का प्रशिक्षण: पुलिस ट्रेनिंग में हथियारों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी और पड़ाव होता है. सभी रिक्रूटों को सभी तरह के फायर आर्म्स या असलहों को संभालने और चलने की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. इनमें एक सामान्य रिवाल्वर से लेकर एके-47,  लाइट मशीन गन जैसे हथियार शामिल है. इसके अलावा उन्हें ग्रेनेड व आंसू गैस के गोले दागने वाली गन का भी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है.
 
5. मॉक ड्रिल:  प्रशिक्षण के दौरान मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाने वाला है. इसमें बैंक लूट या आतंकी हमले जैसी स्थितियों में उनके द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रियाओं और गतिविधियों को नोट कर उनके प्रशिक्षण को बेहतर बनाते हुए उनकी कमियों को दूर कर बेहतर पुलिसकर्मी के तौर पर तैयार भी किया जा रहा है.

 
Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -