आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.
अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ? -1961
भारत की मानक समय रेखा कौनसी है ? -82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है
मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? -बिनोवा भावे
मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ? -लियोनार्दो-द-विंची
स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?- हरियाणा
भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ? -24
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? -लोकसभा अध्यक्ष
अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ? -बहादुर शाह जफ़र द्वितीय
तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? भूटान
‘गोदान’ किसकी रचना है ? मुंशी प्रेमचन्द
‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है ? H1N1
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी
भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? राष्ट्रपति
किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ? 42वें
नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरु किया ? सविनय अवज्ञा आन्दोलन
उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ? संसद सदस्य
विजयस्तंभ कहाँ स्थित है ? चित्तोड़गढ़ में
विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ? सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक
अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है ? नर्मदा
भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? राजस्थान
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ? सूरत (गुजरात) में
आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी ? अबुल फज़ल ने
‘बुली’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी
‘उड़न परी’ किसे पुकारा जाता है ? पी.टी.उषा
झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ? उदयपुर
सरकारी नौकरी की हो चाह , तो पढ़ें एक बार
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान