सरकारी नौकरी पाने के लिए करें तैयार कुछ ऐसे प्रश्न

सरकारी नौकरी पाने के लिए करें तैयार कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे , बैंक , एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.

भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू

दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय

अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )

विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी

दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)

भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516

विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत

ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी

विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी

विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी

दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’

विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स

किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’

विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन

विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल

वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’

साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl

हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट

पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता

कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’

नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया

किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12

कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया

लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी

रेलवे , बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न

सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करनी होगी कुछ ऐसी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -