government job की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें

government job की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें
Share:

सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

जनसँख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है - हरदा

भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है - 2

मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है - भील

मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है - खजुराहो

नवम्बर 2011 में पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त सैनिक अभ्यास किस नदी के किनारे किया था - झेलम

महाराष्ट्र का राज्य पशु - विशालकाय गिलहरी (Giant Squirrel)

मिजोरम का राज्य पशु - पहाड़ी गिब्बन (Hillock Gibbon)

पंजाब का राज्य पशु - काला हिरन (Black Buck)

तमिलनाडु का राज्य पशु - नीलगिरि तहर (Nilgiri Tahr)

उत्तर प्रदेश का राज्य पशु - दलदली हिरण (Swamp Deer)

बिहार का राज्य पशु - गौर (Gaur)

गुजरात का राज्य पशु - एशियाई शेर (Asiatic Lion)

किस बौद्ध संत ने भारतीय-ग्रीक राजा मिलिंद को बौद्ध धर्म अपनाने में मदद की - नागसेन

किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़कर निर्वाण प्राप्त किया - 35 वर्ष की आयु में

कौन सी बौद्ध बैठक में बौद्ध धर्म को दो भागो में विभाजित कर दिया गया - दूसरी (IInd) बौद्ध बैठक में

किस शासक ने सोमपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना की - धर्मपाल

गौतम बुद्ध की माँ महामाया किस वंश की थीं - कोलिया

तीर्थकर पार्श्वनाथ के आदर्शों को किस चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है - साँप

अशोक के किस पोते ने जैन धर्म को स्वीकार किया - सम्प्रति

रेलवे की परीक्षाओं में पूछी जा सकती है रेलवे संबंधी कुछ ऐसी जानकारी

government job की तैयारी के लिए प्रेक्टिस सेट

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

MPPSC जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न बैंक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -