आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं?
— 89
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
— बृहस्पति
सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
— सूर्य को
कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं?
— शुक्र व अरुण
‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है?
— मंगल
ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है
— अभिनव तारा
सौरमंडल की खोज किसने की?
— कॉपरनिकस
प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे?
— ग्रह
सूर्य कौन-सी गैस का गोला है?
— हाइड्रोजन व हीलियम
सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं?
— प्रकाश मंडल
किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है?
— नॉर्वे
सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है?
— उपसौर
सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है?
— 6000°C
मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है
— आर्कटिक क्षेत्र में
चंद्रमा क्या है?
— उपग्रह
पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं?
— 57%
उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है?
— 21 जून
किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं?
— 21 मार्च व 22 सितंबर
सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है?
— 1011 वर्ष
सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है?
— ओलिपस मेसी
अरुण ग्रह की खोज कब हुई?
— 1781 ई.
पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं?
— सौर वर्ष
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है?
— अक्ष पर झुकी होने के कारण
प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई?
— 24 अगस्त, 2006 को
C और D ग्रुप की समस्त परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें-
आज 8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस के साथ जानिए आज के इतिहास की वो बातें -
आने वाली नौकरियों की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न
सरकारी नौकरी चाहते है तो अवश्य पढ़ें -