नई दिल्ली. काले धन को खत्म करने के लिए नोट बंदी की गई, अब केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नया कदम उठाया है. इसके तहत केंद्र सरकार ने अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रेड की जानकारी एक वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगी. इतना ही नहीं डिफॉल्टर्स को हाई रिस्क से वेरी लो रिस्क कैटिगरी में डिवाइड करके इस वेबसाइट पर उनकी लिस्ट भी डाली जाएगी.
बता दे कि फायनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने मंगलवार को ऑपरेशन क्लीन मनी नाम की वेबसाइट लॉच कर कहा कि देश में टैक्स चोरी करने वाले अब सुरक्षित नहीं है. सरकार इसके साथ ही टैक्स पेयर्स को राहत देना चाहती है, इसलिए ये कदम उठाया गया है. जब अरुण जेटली से पूर्व फायनेंस मिनिस्टर के ठिकानो पर सीबीआई की रेड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई कार्रवाई बिना किसी ठोस सबूत के नहीं की जाती है.
वेबसाइट लॉन्चिंग के मौके पर सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोग टैक्स समय रहते भरे और टैक्स चोरी की आदत छोड़ दे.
ये भी पढ़े
रामजेठमलानी को नहीं मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम खींचने की अनुमति
अपने से एक साल छोटे एक्टर की अम्मा बनेगी अफसर बिटियां...
अरुण जेटली के बयान पर कुमार विश्वास ने शिकंजा कसा