'गेंहू निर्यात से फ़ौरन बैन हटाए सरकार..', पंजाब के 23 किसान संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी

'गेंहू निर्यात से फ़ौरन बैन हटाए सरकार..', पंजाब के 23 किसान संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर बैन लगाए जाने को लेकर एक ओर जहां दुनियाभर में खलबली मच गई है. वहीं दूसरी ओर अब अपने ही देश में भी विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. गेहूं के निर्यात पर प्रतिबन्ध का 23 किसान संगठनों ने विरोध किया है. ये किसान संगठन गेहूं निर्यात पर लगाया गया बैन फ़ौरन हटाने की मांग कर रहे हैं.

किसान संगठनों ने गेहूं निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर चंडीगढ़ में आज यानी 17 मई से विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है. किसान संगठनों की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहाली से चंडीगढ़ तक मार्च निकाला जाएगा. चंडीगढ़ मार्च की शुरुआत मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब से दिन में 11 बजे होगी. किसान संगठनों ने सूखे की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. किसान संगठन 500 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से मुआवजा मांग रहे हैं. इससे पहले किसान संगठनों ने सरकार से गेहूं के निर्यात पर लगा प्रतिबन्ध तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी.

किसान संगठनों की तरफ से कहा गया था कि निर्यात पर लगा प्रतिबन्ध नहीं हटाया गया, तो उनको नुकसान होगा. किसान संगठनों ने दावा किया था कि इससे उन आढ़तियों को लाभ होगा जिन्होंने उनका गेहूं पहले ही खरीद कर रखा हुआ है. किसान संगठनों की तरफ से ये भी कहा गया था कि वे पहले ही सूखे की मार झेल रहे हैं.

ज्ञानवापी की इस जगह पर अभी भी नहीं हो पाया सर्वे, 15 फ़ीट की दीवार के पीछे हो सकता है बड़ा राज़

टाटा पावर की सौर इकाई को एनएचपीसी से 1,731 करोड़ रुपये की 300 मेगावाट की परियोजना मिली

ज्ञानवापी का सर्वे पूरा, शिवलिंग मिलने का दावा..., आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -