नई दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के नाम का ऐलान आज हो सकता है. बता दें नए CDS को 31 दिसंबर को पदभार ग्रहण करना है. मौजूदा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का नाम इस पद की दौड़ में सबसे आगे है. हाल ही रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए बदलावों के बाद इन अटकलों को और बल मिला है कि रावत पहले CDS हो सकते हैं.
मोदी सरकार ने 24 दिसंबर को आधिकारिक तौर से CDS बनाने का ऐलान कर दिया था. CDS फोर स्टार जनरल होगा और वह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक नए विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स के सेक्रेटरी के रूप में कार्य करेगा और सरकार (राजनैतिक नेतृत्व) को सैन्य मामलों पर सलाह देगा. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि CDS सीधे तौर से थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कमांड और यूनिट्स को नियंत्रित नहीं करेगा. किन्तु उसके अंतर्गत सेना के तीनों अंगों के साझा कमांड और डिवीजन होंगे.
आपको बता दें सरकार द्वारा जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले CDS के रूप में नियुक्त करने की मंशा जाहिर किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने सेना नियमों, 1954 में कार्यकाल और सेवा के नियमों में बदलाव किया है. मंत्रालय ने 28 दिसंबर को जारी की गई अपनी अधिसूचना में कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) या ट्राई-सर्विसेज प्रमुख 65 साल की उम्र तक सेवा दे सकेंगे.
Irctc ने निकला है नए साल पर अमृतसर घूमने का शानदार ऑफर, कम खर्च में गोल्डन टेम्पल में टेके मत्था
टॉप 50 कंपनियों ने बैलेंसशीट सुधारने के लिए चुकाया 59,600 करोड़ रुपये का कर्ज
भारत बन सकता है 2026 चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी देश, जर्मनी के CEBR ने जताया अनुमान