नई दिल्ली: कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं. जिसके चलते आशा की जा रही है कि इस अंतरिम बजट में किसानों, मिडिल क्लास परिवारों और किसानों के लिए सरकार कई बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल, परंपरा है कि चुनाव संपन्न होने के बाद आने वाली सरकार ही पूरा बजट पेश करती है. हालांकि, यह मोदी सरकार का अंतिम बजट होगा, इसलिए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयुष गोयल का प्रयत्न रहेगा कि वह सभी वर्गों को रिझाने में सफल हों. क्योंकि इस बजट में जो भी ऐलान किए जाएंगे उसका प्रभाव कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने को अवश्य मिलेगा.
आयकर में छूट
आशा है कि पीयूष गोयल अपने अंतरिम बजट में आयकर में छूट की वर्तमान सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर सकते हैं.
महिला वर्ग के लिए आयकर
बजट में मोदी सरकार पुरुष करदाताओं के साथ ही महिला करदाताओं के लिए भी आयकर की छूट की सीमा तीन लाख रुपए से बढ़ाकर सवा तीन लाख रुपए तक कर सकती है
60 से 80 वर्ष के करदाताओं के लिए आयकर
वहीं ऐसी आशा जताई जा रही है कि 60 से 80 वर्ष के करदाताओं के लिए भी मोदी सरकार आयकर में छूट की सीमा में वृद्धि कर सकती है और आयकर में छूट की सीमा भी तीन लाख से बढ़कर साढ़े तीन लाख रुपये की जा सकती है.
80-सी के तहत कर छूट की सीमा
इनकम टैक्स की धारा 80-सी के अंतर्गत कर छूट की सीमा भी वर्तमान डेढ़ लाख से दो लाख रुपये तक हो सकती है.
काउंसिल लोन के ब्याज के संबंध में मिलने वाले छूट की सीमा
काउंसिल लोन के ब्याज के संबंध में टैक्स से प्राप्त होने वाली छूट की सीमा को भी दो लाख रुपए से बढ़कर ढ़ाई लाख रुपए की जा सकती है.
खबरें और भी:-
सहारा ग्रुप को SC का समन, सेबी के खाते में जमा करने होंगे 9,000 करोड़
एयर इंडिया को बेचने की कोशिश में सरकार, पर कर्ज के कारण नहीं मिल रहा खरीदार