एक बार फिर से सरकार ने 200 से अधिक चीनी APP पर लगाया बैन

एक बार फिर से सरकार ने 200 से अधिक चीनी APP पर लगाया बैन
Share:

गवर्नमेंट ने एक बार फिर चाइनीज एप पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक कर डाली है। अब सुरक्षा के हवाले से सरकार चाइनीज लिंक वाले 200 से ज्यादा एप को बैन भी कर चुके है। इन एप में 138 बेटिंग एप और 94 लोन एप का नाम भी जोड़ा जा चुका है। गृह मंत्रालय से जानकारी आई है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इन चाइनीज लिंक वाले एप को तत्काल और आपातकालीन आधार पर प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने 6 माह पहले ही 288 चाइनीज लोन एप का नजर रखनाव् भी शुरू कर दिया है। जिसमे से 94 एप ऐसे हैं जो, एप स्टोर पर उपलब्ध हैं और अन्य एप थर्ड पार्टी लिंक के माध्यम से ही कार्य कर रहे है।  खबरों का कहना है कि, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इस सप्ताह गृह मंत्रालय से इन एप्स को ब्लॉक करने के निर्देश भी दिए जा चुका है। इसके उपरांत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन एप्स को ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

आपातकालीन आधार पर लगा बैन:  खबरों का कहना है कि तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन एप्स के विरुद्ध कार्रवाई करने की सिफारिश भी कर दी है। इसके उपरांत इन चाइनीज लिंक वाले 138 बेटिंग एप और 94 लोन एप को तत्काल और आपातकालीन आधार पर प्रतिबंधित और ब्लॉक भी कर दिया जाए।

ब्लैकमेल तक करते हैं लोन एप: खबरों की माने तो इससे पहले भी लोन एप ब्लैकमेलिंग और यूजर्स की निजी जानकारी चुराने को लेकर गवर्नमेंट  की नजर पर हैं। ये एप बिना किसी कागजी कार्रवाई और बिना केवायसी के लोन देने का ऑफर भी प्रदान कर रहे है। ऐसे में लोगों को इन एप से लोन लेना सबसे आसान और फास्ट प्रोसेस लग जाती है और लोग इनका शिकार हो जाते हैं। कई बार तो लोग कर्ज और ब्लैकमेल से परेशान होकर सुसाइड तक कर लेते है। 

Twitter पर मिला है ब्लू टिक तो समझ लीजिए खुल ही गई आपकी किस्मत

VI में करें इतने रुपए से रिचार्ज और पाएं 365 दिनों की वैलेडिटी

अब आपके फ़ोन में भी चलेगा रेलवे स्टेशन का WIFI, जानिए कैसे...?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -