नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश आयकर संशोधन बिल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने चोरों को फायदा देने के लिये ही इस तरह का कदम उठाया है। राहुल का कहना है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद तो लोगों को परेशान किया ही है, सरकार अभी लोगों को परेशान करने का मौका नहीं छोड़ रही।
इधर बुधवार को भी सदन में विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा करते हुये एक बार फिर नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग मोदी सरकार से की। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई दिन भर के लिये स्थगित करने का ऐलान, स्पीकर सुमित्रा महाजन को करना पड़ा।
हालांकि महाजन ने विपक्षी दलों से यह कहा कि वे शून्यकाल में चर्चा कर ले, बावजूद इसके विपक्षी दल सुनने को तैयार नहीं हुआ। गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ समूचा विपक्ष एक जाजम पर आ गया है तथा शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही संसद के दोनों ही सदन में हंगामा खड़ा किया जा रहा है।