नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले ही देश में हवाई यात्रा से जुड़ी एक खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक देश की कई विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को अब तक मुफ्त में दी जाने वाली वेब चेक-इन की सेवा के लिए मोटी रकम वसूलने का विचार कर रही है और देश की मशहूर विमानन कंपनी इंडिगो ने तो इसके लिए यात्रियों से भारी चार्ज वसूलना शुरू कर भी दिया है.
हवाई यात्रा हुई अब और भी महँगी, वेब चेक इन के नाम पर सैकड़ों रुपये वसूल रही यह विमानन कंपनी
देश की एक प्रसिद्ध समाचार एजेंसी की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने इस सेवा के लिए अपने यात्रियों से 100 से लेकर 800 रुपए तक फीस वसूल रही है. कंपनी ने यह चार्ज बीते 14 नवंबर से ही वसूलना शुरू कर दिया था लेकिन कंपनी ने इस बात की जानकारी कल (सोमवार) ही साझा की थी. इस मामले के सामने आने के बाद से देशभर में जनता द्वारा विमान कंपनियों के इस फैसले का बहुत विरोध हो रहा है और यह मामला अब सरकार के समक्ष पहुंच गया है और सरकार अब जल्द ही इस मामले की समीक्षा करने के लिए भी राजी हो गई है.
भारत ने स्टील उत्पादन के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए देश और दुनिया के आकड़ें
दरअसल देश का उड्डयन मंत्रालय अब इस बात का पता लगाएगा की विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों से चेक-इन से सीट के चयन के लिए शुल्क लगाने का फैसला सही है यह नहीं. इसके साथ ही सरकार का ध्यान इस बात पर भी रहेगा की विमानन कंपनियों के इस कदम से देश के उड्डययन विभाग के मौजूदा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है.
ख़बरें और भी
मध्यप्रदेश: लूटने के बाद व्यापारी को जिंदा जलाया
शेयर बाजार: बाजार में बढ़त के साथ बिता हफ्ते का पहला दिन, 373 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
सराफा बाजार : स्थानीय ज्वैलर्स के उत्साह का असर, सोने-चांदी के दामों में भारी बढ़त