लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी दलों के नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सबसे पहले राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। इसी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के उन ज्ञात एवं अज्ञात महान देशभक्तों और वीरांगनाओं को नमन करते हुए उन्होने श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति दी। आप सभी को हम यह भी बता दें कि CM योगी ने बीते शनिवार शाम को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
देश की स्वाधीनता हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले असंख्य अनाम बलिदानियों की पावन स्मृति को संजोने का महापर्व है 'आजादी का अमृत महोत्सव'...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2021
आइए, स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी अपने अनाम बलिदानियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को धारण करने की शपथ लें।
जय हिंद!
इस दौरान उन्हें हमारा सांस्कृतिक चिंतन नामक पुस्तक भेंट की। इसी के साथ ही CM योगी ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और इस दौरान सैनिकों की वेशभूषा पहनकर आए बच्चों को दुलारने के साथ ही बच्चियों से राखी भी बंधवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा, 'इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसलिए यह विशिष्ट है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। हमें आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों व लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर देता है।'
देश-प्रदेश के समस्त नागरिकों और दुनिया भर के भारतवंशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 15, 2021
हमें आंतरिक स्वतंत्रता की रक्षा-सुरक्षा के लिए भी निरंतर सजग, सचेत, सतर्क, सक्रिय और संकल्पबद्ध रहना होगा!
जय हिन्द!#स्वतंत्रतादिवस#IndependenceDay
वहीँ उनके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, ''देश-प्रदेश के समस्त नागरिकों और दुनिया भर के भारतवंशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! हमें आंतरिक स्वतंत्रता की रक्षा-सुरक्षा के लिए भी निरंतर सजग, सचेत, सतर्क, सक्रिय और संकल्पबद्ध रहना होगा! जय हिन्द!''
पाकिस्तानी होने के कारण निरंतर विवादों में रहे है अदनान सामी, 4 बार कर चुके है शादी
स्वतंत्रता दिवस पर जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का भाव