पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स महानियंत्रक (CGPDTM) ने पेटेंट और डिज़ाइन एग्जामिनर, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप ए के रूप में कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल www.qcin.org. पर जाकर आवेदन करना है. जबकि प्रारंभिक परीक्षा 3 सितंबर 2023 को होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 14 जुलाई 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 अगस्त 2023
पदों का विवरण:-
बायो टेक्नोलॉजी-50
बायो केमिस्ट्री-20
फूड टेक्नोलॉजी-15
केमिस्ट्री-56
पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी-9
बायो मेडिकल इंजीनियरिंग-53
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन-108
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-29
कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-63
फिजिक्स-30
सिविल इंजीनियरिंग-9
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-99
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग-4
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग-8
कुल-553 वैकेंसी
वेतनमान:-
लेवल 10, पे मैट्रिक्स (56100-177500) और साथ में कई प्रकार के भत्ते.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/मास्टर्स किया होना चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 35 साल है.
चयन प्रक्रिया:-
-प्रारंभिक परीक्षा
-मुख्य परीक्षा
-इंटरव्यू
आवेदन शुल्क:-
जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस-1000 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला- 500 रुपये
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
HAL में इस पद पर आप भी पा सकते है सरकारी नौकरी
IIT Bhubaneswar में आप भी कर सकते है इस पद के लिए आवेदन, जानिए कितना मिलेगा वेतन