नई दिल्ली : सरकार को ऐसा लगता है कि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए नोटों की गिनती में कोई गलती तो नहीं हुई है. इसलिए सरकार ने फिर से गिनती करने का आदेश दिया है.सरकार ने रिजर्व बैंक और बैंकों से जमा कराए गए नोटों को फिर से चेक करने को कहा है.
आपको बता दें कि बैंकों के पास बन्द हो चुके 13 लाख करोड़ रुपये के नोट आ चुके हैं. इस तरह से जितनी मुद्रा को निरस्त किया गया था, वह पूरी रकम उन्हें मिल चुकी है, जबकि पुराने नोटों को जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.आज के बाद शेष दो सप्ताह में अभी और राशि बैंकों में जमा होगी. जिससे यह आंकड़ा और बढ़ेगा.केंद्र कोआशा है कि मुद्रा के वितरण में जल्द सुधार होगा. 9 नवंबर के बाद से व्यवस्था में 5 लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं.अब 500 रुपये के नए नोटों का वितरण बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
इस बारे में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आरबीआई के हवाले से बताया कि 12.5 लाख करोड़ रुपये बैंकों के पास आ चुके हैं. हमें लगता है कि इसमें डबल काउंटिंग की गलती हुई है. इसलिए हमने आरबीआई और बैंकों से इसे चेक करने को कहा है. 500 और 1,000 रुपये के जिन पुराने नोटों को निरस्त किया गया था, उनका मूल्य 15.4 लाख करोड़ रुपये है.
वित्त सचिव ने कहा शादियों और किसानों को दी गई छूट वापस नहीं ली