स्थानीय तेल तिलहन के बाजार में मांग कमजोर रहने से उतरे वनस्पति के दाम

स्थानीय तेल तिलहन के बाजार में मांग कमजोर रहने से उतरे वनस्पति के दाम
Share:

नई दिल्ली : घरेलू मांग सामान्य रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में शनिवार को खाद्य तेलों में नरमी देखी गयी। इस दौरान गेहूं और चीनी में जहां नरमी रही वहीं उड़द में तेजी रही। स्थानीय तेल तिलहन के बाजार में मांग कमजोर रहने से सोया रिफाइंड, सोया डिगम, सूरजुमखी तेल ,सरसों तेल, पाम ऑयल तथा वनस्पति के दाम उतर गये। इस दौरान मूंगफली तेल में तेजी देखी गयी।

जेवराती मांग बढ़ने से सोना चमका तो वही चांदी में नजर आई बढ़त

ऐसा रहा दलहन का भाव 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीठे के बाजार में माँग सामान्य रहने से चीनी 40 रुपये प्रति कुन्तल उतार गया। इस दौरान गुड़ गत दिवस पर पड़ा रहा। चने में टिकाव रहा। दालों में चना दाल, मसूर दाल, अरहर दाल तथा मूंग दाल के दाम गत दिवस पर रहे जबकि उड़द दाल में 100 रुपये प्रति कुन्तल की तेजी रही। मांग नरम नरम रहने से गेहूं पांच रुपये प्रति कुन्तल उतर गया। चावल में टिकाव रहा। मोटे अनाजों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान

कुछ इस तरह का रहा दाम 

इसी के साथ चना 4,500-4,600, दाल चना 5,450-5,850, मसूर काली 5,300-5,650, मलका मसूर 5,900-6,500, मूंग दाल 6,900-7,300, मूंग दाल छिलका 7,450-7,650, मूंग धोवा 7,600-8,000, उड़द 6,050-6,350, दाल उड़द (छिलका) 6,550-6,950, उड़द धोवा 7,150-7,850, अरहर दाल 8,150-8,550, अरहर दाल छिलका 7,700-,7,800 रुपये रहा। चीनी एस. 3,620-3,730, चीनी एम. 3,550-3,650, मिल डिलीवरी 3,410-3,510 और गुड़ 3,400- 3,500 रुपये प्रति कुन्तल बोले गये।

चमकहीन गेहूं की फसल के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केंद्र सरकार ने दी अनुमति

पंजाब ने गेंहू उत्पादन में तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड स्तर

अब जल्द ही मदर डेयरी भी बढ़ाएगी दूध के दाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -