हॉलीवुड कि जानी मानी अमेरिकी गायिका लेडी गागा को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही अपने कोई न कोई गाने के चलते हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है वहीं हाल ही में अमेरिकी गायिका, गीतकार और अभिनेत्री लेडी गागा ने सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में 62वां ग्रैमी अवार्ड जीता. 'आई विल नेवर लव अगेन' गीत अक्टूबर 2018 में रिलीज हुआ था. जंहा यू-ट्यूब में इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 33 वर्षीय गागा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को 'ए स्टार इज बॉर्न' के 'शैलो' गाने के लिए 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' के लिए ऑस्कर से नवाजा जा चुका है. वहीं गागा का यह पहला ऑस्कर है.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है. गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा.
लेडी गागा के इस गाने का फैंस को इंतजार, 'ब्रैंड न्यू म्यूजिक' के साथ तैयार किया संगीत
काइली जेनर ने हॉटनेस की सारी हदे की पार, इस लुक को कभी नही भुल पाएंगे
कड़ाके की ठंड में आपको गर्मी का एहसास कराएंगी इस मॉडल की न्यूड फोटोज