वाशिंगटन, देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनके विचारों और हौसलों की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में बड़े सम्मान से याद किया जाता है और दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक कहलाने वाले देश अमेरिका में तो महात्मा गाँधी के सम्मान के लिए कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी आयोजित किये जा रहे है. इस कड़ी में अमेरिका में अब महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को मानाने के लिए समारोह शुरू भी हो गया है.
हॉकी विश्व कप: भारतीय टीम का विजयी आगाज़, साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंदा
दरअसल अगले साल महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती आ रही है और इस जयंती पर महात्मा गांधी को सम्मान देने और उन्हें याद करने के लिए अमेरिका ने अभी से उनकी 150 वीं जयंती के समारोह की शुरुआत कर दी है. इस समारोह के तहत अमेरिका में तक़रीबन एक साल तक महात्मा गाँधी से जुड़े कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. इस समारोह की शुरुआत आज अमेरिका के यूएस कैपिटोल यानी संसद परिसर में की गई है. इस दौरान अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों द्वारा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई है.
मिताली राज के समर्थन में उतरे महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे
इस दौरान भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भी इस कार्यक्रम में पधारे श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आज गाँधी के विचारों से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शांति स्थापित रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गाँधी नहीं होते तो शायद वो भी यहाँ खड़े होकर भाषण नहीं दे पा रहे होते.
ख़बरें और भी
अफगानिस्तान : ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसी के परिसर में आतंकी हमला, 10 की मौत, 19 गंभीर
चिली : नशे का अवैध व्यापार पकड़ाया, 2 करोड़ डॉलर की कोकीन जब्त, नौ गिरफ्तार
अमेरिका : ट्रम्प के अभियान का असर, 10 साल में सबसे कम हुई अवैध प्रवासियों की संख्या