दुबई: कोरोना महामारी में एक तरफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे भारतीयों की घर वापसी कराई जा रही है. वहीं UAE की कोरोना वायरस से जंग में सहायता करने के लिए भारतीय नर्सों की एक टीम दुबई पहुंच गई है. संकट के समय में यूएई की मदद करने पहुंची नर्सों का दुबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. नर्सों के स्वागत वीडियो को PIB इन महाराष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है.
वीडियो में दुबई हवाई अड्डे पर भारतीय नर्सों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जा रहा है. इसके साथ ही हवाई अड्डे पर नर्सों की चेकिंग और स्क्रीनिंग जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. PIB इन महाराष्ट्र ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- 'कई लोग वापसी कर रहे, ये लोग गए हैं. 88 भारतीय नर्सें यूएई की कोरोना वायरस के खिलाफ मदद करने दुबई पहुंच गई हैं. जरूरत में एक दोस्त की मदद करना भारत और यूएई के संबंधों का उद्देश्य है.'
इसके पहले इंडिया इन UAE के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भारतीय नर्सों के यूएई में सुरक्षित लैंड करने के बारे में जानकारी दी गई थी. फ्लाइट के अंदर की एक तस्वीर को साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा गया था कि- 'स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से भारत, UAE और मानवता को सलाम. हम आप पर निर्भर हैं. आपको हमारा भी सलाम.'
As many come back, they go in!
— PIB in Maharashtra ???????? #MaskYourself ???? (@PIBMumbai) May 12, 2020
88 Indian nurses have landed in Dubai to help #UAE fight #COVID19
Helping a friend in need is the motto of cooperation between India and UAE - @AmbKapoor
????- welcome at Dubai#InternationalNursesDay @IndembAbuDhabipic.twitter.com/2MCDkQZuQW
आज धरती के पास से गुजरेगा विशालकाय एस्टेरोइड, NASA ने किया सतर्क
वाइल्डहॉर्स कैनियन में बाढ़ का प्रकोप, 1 की मौत अन्य बेहोश
कोरोना मुक्त वुहान शहर के फिर बिगड़ रहे हाल, वापस बढ़ रही कोरोना की मार