अंततः ग्रीस सरकार कर्ज से मुक्त हो गई और अब 2015 में सत्ता में आए ग्रीक पॉलिटिकल पार्टी के नेता और पीएम एलेक्सिस सिप्रस अब टाई धारण कर सकेंगे . एक बयान में ग्रीस सरकार ने कहा कि यूरोजोन के मंत्रियों ने संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी. उनका यह कदम देश के सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ाने जैसा है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने कहा, "लंबे समय से चल रही कर्ज की समस्या से हमें राहत मिल गई है. यूरोजोन ने कर्ज राहत को मंजूरी दे दी है, अब मैं टाई पहन सकता हूं." उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह मुख्य रूप से उन लोगों से संबंधित है जो आठ साल तक इस संकट से प्रभावित हुए हैं. उनके जीवन भर की परेशानियों को खत्म कर दिया है.
सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जनकोपोलोस ने कहा, ‘ग्रीस आगे बढ़ रहा है, उसका ऋण अब उसके लिए व्यावहारिक होगा जिसे वह चुका सकेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि ग्रीस के लोग अब मुस्कुरा सकते हैं, वे फिर राहत महसूस कर सकते हैं. यह एक ऐतिहासिक फैसला है.’ यूरोजोन अब ग्रीस सरकार को 15 अरब यूरो की मदद भी देने पर राजी है.
क्राउन प्रिंस के विजन से दुनिया की ओर करवट लेता सऊदी अरब
पाक: 403 अरब रुपये का मालिक निर्दलीय उम्मीदवार
कोलंबिया के 3 -0 से पोलैंड फीफा वर्ल्ड कप से बाहर