कभी कभी लगातार लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठ काले तथा बदसूरत हो जाते है. अगर आप अपने होंठो को उसकी पुरानी रंगत वापस लौटाना चाहती है तो हमारे द्वारा बताये गए उपाय का इस्तेमाल करे. इस उपाय को करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जायेगे.
आइये जानते है होंठो को गुलाबी बनाने का तरीका-
सामग्री-
हरा धनिया, गुलाबजल, नारियल तेल या देसी घी
1-सबसे पहले हरे धनिए की कुछ पत्तियों को गुलाबजल के साथ मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें.
2-अब हरे धनिये और गुलाबजल के इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें.
3-10 मिनट तक लगातार मसाज करने के बाद इसे 10 मिनट होंठो पर ऐसे ही लगा रहने दें.
4-फिर अपने होंठों को धो लें. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि होंठो को धोने के लिए गुनगुने पानी का
इस्तेमाल करे. और होंठो को धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें.
5-धोने के बाद होंठों पर नारियल तेल या देसी घी लगा लें. इससे होंठ नर्म हो जाएंगे.
खरबूजे के इस्तेमाल से लाये अपनी स्किन में निखार