इटली पहुंची 'हरी आँखों वाली' अफगानी लड़की, तालिबानी कब्जे के बाद किया पलायन

इटली पहुंची 'हरी आँखों वाली' अफगानी लड़की, तालिबानी कब्जे के बाद किया पलायन
Share:

रोम: अफगानिस्तान की वो हरी आंखों वाली लड़की, जिसने कभी नेशनल ज्योग्राफिक के कवर पेज पर छप कर दुनियाभर का ध्यान खींचा था, वह अब इटली पहुंच चुकी है। इटली सरकार की तरफ से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद बहुत से अफगानियों को देश से बाहर निकाला गया है, उन लोगों में वो हरी आंखों वाली लड़की 'शरबत गुल्ला' भी शामिल है। 

कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि शरबत गुल्ला ने इटली सरकार से सहायता मांगी थी, जिसके बाद उसे बाहर निकाल लिया गया है और उसे इटली में बसाने की कोशिशें की जा रहीं है। बता दें कि हरी आंखों वाली शरबत गुल्ला की तस्वीर 1984 में विश्व के सामने आई थी। एक अफगान शरणार्थी के तौर पर गुल्ला की तस्वीर फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने खींची थी, जिसके बाद इस फोटो को नेशलन ज्योग्राफिक के कवर पेज पर स्थान दिया गया था। 2002 में मैक्करी को वह लड़की दोबारा नजर आई थी। 

2002 के बाद यह लड़की पाकिस्तान में 2014 में फिर से नज़र आई, जब अधिकारियों की तरफ से उस पर जाली पहचान पत्र बनाने का इल्जाम लगाया गया। इस आरोप के बाद शरबत गुल्ला अचानक से गायब हो गई और फिर कभी नज़र नहीं आई। अब जब आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया है, तो वहां से पलायन शुरू हो गया है । ऐसे में शरबत गुल्ला ने भी देश छोड़ने का फैसला लिया और इटली चली गई। 

मून जे-इन ने दो उप निदेशकों की नियुक्ति की

पुर्तगाल ने कोविड नियमों में बदलाव किये

काबुल में गुरूद्वारे के पास भीषण बम विस्फोट, सिरसा बोले- अफगानिस्तान से हिन्दू-सिखों को जल्द निकालें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -