शादी का सीजन चल रहा है तो सभी कपड़ों में लगे हैं कि किस तरह की ड्रेस और फुट वियर पहने जाएँ. इंगेजमेंट सूट से लेकर शादी आउटफिट तक, दूल्हे अक्सर फुटवियर्स चूज करते समय कंफ्यूज हो जाते हैं. उन्हें इस बात कि नॉलेज ही नहीं होती कि किस आउटफिट के साथ कौन-से फुटवियर्स सूट करेंगे. इसी वजह से उनका ग्रुम लुक भी बिगड़ जाता है. इसलिए हम आपको कुछ ट्रेंडी स्टाइल के फुटवियर बताएंगे जिन्हें आप अपनी आउटफिट के हिसाब से चूज कर सकते है.
जोधपुरी जूती :
अगर आप शादी में शेरवानी पहन रहे है तो जोधपुरी जूती ट्राई करें. यह आपको एलीगेंट और रॉयल लुक देगी. शॉर्प कट वाली ये जूतियां आपको कई कलर्स और डिज़ाइन्स में मिल जाएंगी.
कोल्हापुरी :
यह फुटवेयर्स आगे से ओपन होते है जो लेदर से बनी होती है. कोल्हापुरी फुटवियर्स पर खूबसूरत वर्क और एम्ब्रॉयडरी की होती है. पहनने में यह काफी कंफर्टेबल होती है जिन्हें आप शादी के बाद अन्य फंक्शन पर भी ट्राई कर सकते है.
लोफर्स :
लोफर्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर है. दूल्हे पेंट कोट के साथ मैचिंग लोफर्स ट्राई कर सकते है। इसकी खासियत है कि ये अलग-अलग कलर्स और मैटेरियल में अवेलेबल होते हैं.
मोजरी :
पंजाबी मोजरी लुक में काफी हद तक जोधपुरी जूती जैसी होती है. इनका कॉम्बिनेशन शेरवानी के साथ खूूब सूट करता है.
शादी के मौके पर अपनाएं दीपिका के ये ब्राइडल लुक, छा जाएँगी
दुल्हन के लिए बेहद खास ये चोकर नेकलेस, लुक बनेगा और भी सुंदर
प्रेगनेंसी के दौरान अपनाएं नेहा धूपिया ऑउटफिट और बन जाएं स्टाइलिश